Tuesday 29 January 2013

भवन निर्माताओं के लिए एक खुशखबरी Call@ 08010060609


भवन निर्माताओं के लिए एक खुशखबरी 


नवयुग मार्केट 

:
भवन निर्माण में अधिक  समय न लगे इसके लिए प्री-फेब्रिकेटेड टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल में लिया जा रहा है। बुधवार को गाजियाबाद प्राधिकरण में एक कंपनी ने इसका प्रदर्शन कर बताया की  किस
तरह से तेजी से मकान का निर्माण किया जा सकता है। इस मौके पर कंपनी की तरफ  से बताया गया कि इस टेक्नोलॉजी से बड़ा से बड़ा निर्माण कार्य भी  एक महीने में पूरा हो जा सकता है ।

क्या है प्री-फेब्रिकेटेड टेक्नोलॉजी :

गाजियाबाद प्राधिकरण के  वीसी संतोष कुमार यादव ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी में भवन निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स को अलग से वर्कशॉप में पहले ही तैयार कर लिया जाता है। इसके बाद उन्हें वहां से लाकर कर दिया जाता है और कंक्रीट से फिक्स कर दिया जाता है। मसलन, कोई मकान बनाना है तो उसकी दीवार, कॉलम, छत आदि अलग-अलग पार्ट में लाई जाएगी। इंजीनियर
मौके पर उसे कंक्रीट से फिक्स कर देंगे। उनमें बिजली, वॉटर सप्लाई, आदि सिस्टम के लिए पहले से ही व्यवस्था होती है।

नई टेक्नोलॉजी की जानकारी जरुरी

गाजियाबाद प्राधिकरण वीसी का कहना है कि विकास प्राधिकरण का कार्य भवन निर्माण आदि से सीधे तौर पर जुड़ा है। सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में आ रही नई टेक्नोलॉजी से इंजीनियरों को रूबरू होना
जरूरी है। भवन निर्माण क्षेत्र में आ रही नयी  टेक्नोलॉजी की जानकारी गाजियाबाद प्राधिकरण के इंजीनियरों को भी हो। इसमें से नई टेक्नोलॉजी का किस प्रोजेक्ट में यूज किया जा सकेगा ।

0 comments:

Post a Comment