Friday 16 August 2013

Detail Of Ghaziabad Development News in 2013-2016



Ghaziabad City Map 


National Highway-58:  National Highway 58 is a national highway in India. It links Ghaziabad in Uttar Pradesh near New Delhi with Badrinath and Mana Pass in Uttarakhandnear Indo-Tibet border ( 538-Km ).

NORTHERN PERIPHERAL : Northern Peripheral is a part of this plan. It will be an elevated road connecting NH 24 near Dasna to NH 58 and Wazirabad Road in Delhi throughLoni

National Highway-24 :National Highway 24 or NH 24 is a National Highway in India that connects the National capital Delhi to Uttar Pradesh state capital Lucknow via. Bareilly running 438 km in length












 Detail Of Northern Peripheral Highway (NH-24+ NH-58)


 Industrialists in Ghaziabad have reasons to cheer. Players say that proposed Northern Peripheral road connecting NH-24 with north Delhi is bound to boost their business by about 10 to 15 per cent. The Rs 440 crore project, which is a brainchild of the Ghaziabad Development Authority (GDA) and Central Road Research Institute (CRRI) is expected to become operational by 2014 and will divert Delhi-bound traffic from the city roads.
"The GDA proposed a comprehensive mobility plan in 2010 in collaboration with CRRI, the Northern Peripheral is a part of this plan. It will be an elevated road connecting NH 24 near Dasna to NH 58 and Wazirabad Road in Delhi through Loni. It will be able to divert around 35 per cent of the net traffic of Ghaziabad," said, Santosh Kumar Yadav, vice chairman, GDA.

एनएच-58 को एनएच-24 से जोड़ेगी एनसीआर की सबसे ऊंची रोड, 55 फीट लिंक रोड बनाएगा जीडीए
गाजियाबाद। विकास की दौड़ में वैश्विक स्तर पर दस्तक दे रहे शहर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ेगी। जीडीए एनसीआर की सबसे ऊंची रोड बनाएगा। एनएच-58 को एनएच-24 से जोड़ने वाली लिंक रोड 55 फीट (18 मीटर) ऊंची होगी। ब्रिज विहार के पास बना मेट्रो का ट्रैक भी 54 फीट ही ऊंचा है। रोड की दूसरी खूबी एक्सप्रेस वे की तर्ज पर नो साइड कट होगी। यानी मेरठ तिराहे से रोड पर चढ़ने वाले वाहन सीधे एनएच-24 पर ही उतरेंगे।
लिंक रोड की कुल लंबाई 3.5 किलोमीटर होगी। मेरठ तिराहे से लेकर कैलाश नगर तक रोड का करीब एक किलोमीटर हिस्सा एलीवेटेड होगा। रोड का एलीवेटेड हिस्सा 55 फीट ऊंचा होगा। इतना ऊंचा रखने की वजह रेलवे लाइन है, जिसकी ऊंचाई करीब 8 से 9 मीटर है। सामान्यत: नार्मल क्रासिंग पर बनने वाले फ्लाईओवर ग्राउंड लेवल से 5.5 मीटर और उसके ऊपर 6.5 मीटर ऊंचे बनाए जाते हैं। इस लिहाज से शहर में बने अधिकतर फ्लाईओवर की ऊंचाई 11-12 मीटर होती है।
जीडीए उपाध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि रेलवे ट्रैक की ऊंचाई के कारण लिंक रोड की डीपीआर में आरओबी की ऊंचाई 18 मीटर निर्धारित है। लिंक रोड परियोजना का अंतिम रूप से परीक्षण कराया जा रहा है। जल्द ही इसका टेंडर जारी किया जाएगा।
प्रदेश में सपा सरकार बनने के बाद जीडीए पहले महत्वपूर्ण विकास कार्य का टेंडर जारी करेगा। जीडीए का पहला टेंडर ही करीब 107 करोड़ रुपये का होगा। तीन साल से अटकी पड़ी सड़क का निर्माण शुरू होना भी शहरवासियों के लिहाज से खासी महत्वपूर्ण बात होगी। इस सप्ताह लिंक रोड का टेंडर जारी किया जाएगा।
शासन ने दी हरी झंडी
लिंक रोड को शासन की हरी झंडी मिल गई है। बीते दिनों जीडीए ने रोड निर्माण की रिवाइज्ड कास्ट शासन की मंजूरी को भेजी थी। प्रमुख सचिव (नगर विकास) ने रिवाइज्ड कास्ट को मंजूरी देते हुए जीडीए को जल्द से जल्द रोड निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए हैं। रोड निर्माण समय पर हो, इसके लिए शासन ने प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट का गठन भी कर दिया है।


 
6 Lane Proposal of NH-58 Ghaziabad

2 comments:

  1. Well information provided about Akshaya Launches Tallest Residential Tower in Tamil Nadu. Thanks for provide this information here.
    Flats for Sale in Ahinsa Khand 1

    ReplyDelete
  2. If you are looking for affordable 1bhk, 2bhk and 3bhk luxury flats, than you should go through our online Portal that is PropertyWala Media Pvt. Ltd.
    Shops for Sale in Sector 168

    ReplyDelete