Thursday 12 June 2014

दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा गाजियाबाद तक मेट्रो पर लगी मुहर Call- +91-9711033176



तीन वर्ष के अंदर दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक मेट्रो पहुंचेगी। एलिवेटिड ट्रैक पर सात मेट्रो स्टेशन होंगे। प्राधिकरण वीसी ने दावा किया है कि एक सप्ताह के अंदर डीएमआरसी के साथ एमओयू साइन हो जाएगा। तीस जून तक मेट्रो को पहली किस्त जारी कर दी जाएगी। इस रूट के सहारे पुराना शहर और टीएचए जुड़ जाएंगे। वेस्ट यूपी  और उत्तराखंड के यात्राियों के लिए नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन दिल्ली का प्रवेशद्वार साबित होगा। 

जीडीए वीसी संतोष यादव ने बताया कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद डीएमआरसी के साथ एमओयू साइन होना है। प्रदेश सरकार ने इसका जिम्मा जीडीए को दिया है। जीडीए वीसी नोडल अफसर के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि डीएमआरसी अफसरों के साथ निरंतर वार्ता चल रही है। प्रोजेक्ट की संशोधित कीमत 1770 करोड़ रुपये है। इसे प्रदेश सरकार ने अप्रूव कर दिया है। सात दिनों के अंदर डीएमआरसी के साथ एमओयू साइन होगा और जून के अंत तक मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण तीस जून तक 545 करोड़ का चेक डीएमआरसी को सौंप देगा। प्रदेश अपने हिस्से का पैसा तीन किस्तों में जारी करेगा। 

जीडीए वीसी ने दावा किया कि नया बस अड्डा मेट्रो रूट से गाजियाबाद के विकास को रफ्तार मिलेगी। अभी तक गाजियाबाद में मेट्रो के मात्र दो स्टेशन हैं। नए रूट पर सात मेट्रो स्टेशन होंगे। डीएमआरसी को इस रूट पर सबसे ज्यादा यात्री मिलने की उम्मीद है। पुराने गाजियाबाद के लोग सीधे दिल्ली से जुड़ जाएंगे। इसके साथ मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार और देहरादून से आने वाले यात्री गाजियाबाद से मेट्रो पकड़ेंगे। 2021 में यात्राियों की संख्या  बढ़कर 1.28 लाख होने का अनुमान है। 
स्टेशन        यात्राी (2014 में)        यात्राी (2021 में)
शहीदनगर        9,250            11,000
राजबाग        11,500            15,000
राजेंद्रनगर        6,300            7,000
श्यामपार्क        12,850            16,000
मोहननगर        9,500            13,000
अर्थला        7,500            11,000
नया बस अड्डा        37,500            55,000

जीटी रोड की होगी कायाकल्प
मेट्रो के चलते जीटी रोड को नए तरीके से डिजाइन किया जाएगा। नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पर करीब पचास हजार यात्राी पहुंचेंगे। ऐसे में प्राधिकरण पहले ही मेट्रो के हिसाब  से तैयारी में जुट गया है। मेरठ रोड तिराहे पर ट्रैफिक प्लान किया जा रहा है। यहां रेटलाइट फ्री होगी। जीटी रोड पर एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इससे बगैर जाम में फंसे शहरवासी मेट्रो स्टेशन पर पहुंच सकेंगे। 

इंदिरापुरम विस्तार पर होगी प्राधिकरण की नजर
नया बस अड्डा मेट्रो रूट को हरी झंडी मिलने के बाद प्राधिकरण की नजर इंदिरापुरम विस्तार रूट पर लग गई हैं। यह रूट नोएडा सेक्टर-62 से जुड़ा है। सेक्टर-62 तक मेट्रो आने पर प्राधिकरण उसे डीपीएस इंदिरापुरम तक लाने की तैयारी में है। इस रूट की डीपीआर तैयार है। प्राधिकरण अफसरों का दावा है कि इस छोटे से रूट से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। अभी नोएडा जाने वाले लोगों को यमुना बैंक पर मेट्रो बदलनी पड़ती है। इंदिरापुरम मेट्रो रूट शुरू होने से उन्हें सीधे नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने में सुविधा मिलेगी। 

प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन
शहीदनगर, राजबाग, राजेंद्रनगर, श्यामपार्क, मोहननगर, अर्थला, नया बस अड्डा
प्रोजेक्ट पर एक नजर
-9.41 किलोमीटर लंबी होगी मेट्रो लाइन
-30 जून 2017 तक पूरा करना होगा प्रोजेक्ट
-1770 करोड़ रुपये है पूरे प्रोजेक्ट की लागत
-पांच वर्ष से चल रही थी प्रोजेक्ट पर कवायद
-तीसरी बार कैबिनेट मीटिंग में गया प्रस्ताव
ये होगा फंडिंग पैटर्न
भारत सरकार        397.40 करोड़ 
डीएमआरसी        256 करोड़
गाजियाबाद         1116.6 करोड़
विभाग देंगे पैसा
जीडीए        525.10 करोड़
नगर निगम        185.90 करोड़
आवास-विकास    332.40 करोड़
यूपीएसआईडीसी    73.20 करोड़

Source-
http://www.livehindustan.com/news/ncr/ncr-news/articlel-story-1-1-430849.html

3 comments:

  1. Arihant Abode project launched by 2.67 Lac
    #underPMAY, home loan @ 6.95% for 1st 100 #bookings.
    #3BHK at 34.81 #Lakh. Only 1% GST.
    #CallUs: @7676888000
    http://propshop.org.in/arihant-abode.php

    ReplyDelete
  2. French Apartments is a #residential project by #AnthemInfrastructure Pvt Ltd, in #GreaterNoida. The locality of this project is where all the luxurious #facilities of #Noida
    #CallUs: @9711175175
    http://propshop.org.in/french-apartments.php

    ReplyDelete
  3. Apex Athena is located in #Sector75Noida. Apex Athena is currently a Advanced Stage project and is #available at #Sector75Noida
    #CallUs: @8010654321
    https://propshop.org.in/apex-athena.php

    ReplyDelete